राजनांदगांव। आगामी त्यौहार और गणेश उत्सव को देखते हुए जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस का अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में सोमनी पुलिस ने देवादा क्षेत्र के ढाबों में दबिश देकर सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे 9 लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसपी मोहित गर्ग के निर्देशन, एएसपी राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन और सीएसपी वैशाली जैन के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव ने टीम के साथ केशरी ढाबा, जलशा ढाबा और केजीएन ढाबा में जांच की। इस दौरान शराब पीते 9 लोग पकड़े गए।
आरोपियों में सुरेश मोहन यादव, जीवन यादव, चंद्रशेखर साहू, मनमोहन यादव, भूषण लाल, चंद्रशेखर साहू, निखिल साहू, हिमांशु साहू, विनोद ठाकुर इन सभी पर आबकारी एक्ट की धारा 36 (च) के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि त्यौहारों के दौरान असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव के साथ हेमंत अनंत, डूलेश्वर साहू और गुलाब चंद्राकर की विशेष भूमिका रही।
सार्वजनिक जगह शराब पीते 9 लोग गिरफ्तार, ढाबों में पुलिस की दबिश
