राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बसंतपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस ने एक आरोपी को अवैध शराब के साथ पकड़ा, वहीं अलग-अलग मोहल्लों में हुड़दंग करने वाले 10 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक युवक मोटरसाइकिल से शराब परिवहन कर रहा है। घेराबंदी कर जब जुपिटर स्कूटर को रोका गया तो उसके पास से 25 पौवा देशी मसाला शराब (करीब 4.5 बल्क लीटर) जब्त की गई, जिसकी कीमत लगभग 2500 रुपये आंकी गई है। साथ ही बिना नंबर की जुपिटर स्कूटर (कीमत 30 हजार) को भी जब्त किया गया। आरोपी की पहचान मनोज बंजारे (26 वर्ष), निवासी महरूमकला, खैरागढ़ के रूप में हुई। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (ए) के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
इसी बीच थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वाले 10 युवकों बालकृष्ण बघेल, प्रितेश बघेल, मनोज साहू, सौरव श्रीवास, मोहम्मद असलम, तुलेश्वर बघेल, अमर साहू, शशि मरकाम, रोहित सोनवानी और वासु रजक को पुलिस ने पकड़कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया। वहां से जेल वारंट प्राप्त होने पर सभी को जेल दाखिल किया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में सउनि गोवर्धन देशमुख, डेजलाल माण्डले, डेमिन साहू, प्रआर दीपक जायसवाल, दीपक जाटव, आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा, अतहर अली और जामिन्द्र वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बसंतपुर पुलिस की कार्रवाई : अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार, 10 हुड़दंगी जेल भेजे गए
