पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना को मिला लायंस इंटरनेशनल का सर्वोच्च ‘एंबेसडर ऑफ गुडविल अवॉर्ड’

Share This :

राजनांदगांव। लायंस इंटरनेशनल के प्रांतीय शपथ समारोह में शहर का गौरव और बढ़ाते हुए पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना को संगठन का सर्वोच्च अंतरराष्ट्रीय सम्मान एंबेसडर ऑफ गुडविल अवॉर्ड प्रदान किया गया। यह सम्मान इंटरनेशनल प्रेसिडेंट फेब्रिसियो ओलिवेरा की ओर से उनके प्रतिनिधि इंटरनेशनल डायरेक्टर लायन पंकज मेहता ने खचाखच भरे सभागार में भव्य आयोजन के बीच दिया।

अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संदेश में डॉ. बाफना की पांच दशकों से जारी प्रेरक और समर्पित मानव सेवा की सराहना करते हुए इसे संगठन का अंतरराष्ट्रीय गौरव बताया।

इस अवसर पर नागपुर से लायन विनोद वर्मा, इंदौर से लायन शरद मेहता, भोपाल से लायन जौहर सहित मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लायन गवर्नर विजय अग्रवाल, समस्त पूर्व गवर्नर्स, बड़ी संख्या में लायन विभूतियों, गणमान्य नागरिकों और परिजनों ने उपस्थित होकर डॉ. बाफना को इस अद्वितीय उपलब्धि पर बधाई दी।