सड़क पर शोर-शराबा करने वालों पर बसंतपुर पुलिस की कार्रवाई, साउंड सिस्टम जब्त

Share This :

राजनांदगांव। शहर में शांति भंग करने वालों पर बसंतपुर पुलिस ने कोलाहल अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। नंदई कुंआ चौक क्षेत्र में तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजा रहे निकेश कौशिक (29 वर्ष) निवासी सतनामीपारा से पुलिस ने साउंड सिस्टम जब्त किया और धारा 15, 16 के तहत मामला दर्ज कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया।
इसी तरह अलग-अलग मोहल्लों में हुड़दंग मचाने वाले असामाजिक तत्वों पर भी कार्रवाई की गई। पुलिस ने दीपेन्द्र गोंड (26 वर्ष) निवासी बंगाली चाल, भूषण उइके (28 वर्ष) निवासी नंदई और किशन विश्वकर्मा उर्फ लल्लू (19 वर्ष) निवासी डबरीपारा को गिरफ्तार कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी एमन साहू के नेतृत्व में की गई। कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, उपनिरीक्षक नरेश सार्वा, सहायक उपनिरीक्षक गोवर्धन देशमुख, आरक्षक राजेश्वर बंदेश्वर और रूपेन्द्र वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।