मोहला। साइबर अपराध और ऑनलाइन ठगी से बचाव को लेकर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी पुलिसए भारतीय रिजर्व बैंक एवं विभिन्न राष्ट्रीयकृत बैंकों ने संयुक्त रूप से जागरूकता अभियान चलाया। ग्राम पंचायत कौड़ीकासा दुर्गा चौक बस स्टॉप और ग्राम पंचायत मर्री के हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और स्कूली बच्चों को साइबर सुरक्षा के साथ ही वित्तीय प्रबंधन की भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आरबीआई रायपुर के जीएम मनीष परा, एलडीओ अमित सावरकर, सीजी ग्रामीण बैंक से डोमेंद्र एवं निखिल रामटेके, बीओबी क्षेत्रीय कार्यालय दुर्ग से आनंद माधव और समित चौहान मौजूद रहे। वहीं पुलिस की ओर से थाना प्रभारी अश्वनी राठौर और साइबर सेल प्रभारी राजीव तिवारी उपस्थित रहे। बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक सहित सीजी ग्रामीण बैंक के अधिकारी.कर्मचारी भी शामिल हुए।
पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों और बच्चों को ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड, सोशल मीडिया अपराध, ओटीपी ठगी, फर्जी मोबाइल सिम, म्यूल अकाउंट और एपीके फाइल से जुड़े खतरों की जानकारी दी। साथ ही बच्चों को इंटरनेट और सोशल मीडिया का सुरक्षित उपयोग करने की सलाह दी गई।
बैंकों के अधिकारियों ने बचत योजनाओं, केवाईसी प्रक्रिया, बैंक ऋण, जमाकर्ताओं के अधिकार, बैंकिंग लोकपाल व्यवस्था, चिटफंड कंपनियों और नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों से जुड़े विषयों पर ग्रामीणों को जागरूक किया।
इस दौरान ग्राम पंचायत कौड़ीकासा की सरपंच लक्ष्मी कुम्हारे सहित जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की कि वे सजग रहें और किसी भी प्रकार की संदिग्ध कॉल या संदेश पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।
साइबर अपराध और ठगी से बचाव को लेकर जागरूक हुए ग्रामीण, बैंकिंग सेवाओं की भी दी गई जानकारी
