राजनांदगांव। डोंगरगांव थाना पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर चाकू लहराकर लोगों में दहशत फैलाने वाले युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी से धारदार लोहे का चाकू भी जब्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और एसडीओपी दिलीप सिसोदिया के निर्देश पर थाना प्रभारी जितेन्द्र वर्मा लगातार असामाजिक तत्वों, चाकूबाजों और संदिग्धों पर कार्रवाई कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आसरा निवासी मुकेश कुमार चंद्रवंशी (19) को बाजार चौक से पकड़ा। वह अपने पास रखे धारदार चाकू से लोगों को डराते हुए घूम रहा था, जिससे ग्राम में अशांति का माहौल बन गया था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
बाजार चौक में चाकू लहराने वाला गिरफ्तार, जेल भेजा गया
