राजनांदगांव। गडचिरोली-नारायणपुर सीमा से सटे कोपरशी वन क्षेत्र में सोमवार को हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस और माओवादियों के बीच करीब आठ घंटे चली गोलीबारी में चार नक्सली मारे गए। इनमें एक पुरुष और तीन महिला नक्सली शामिल हैं। मौके से पुलिस ने 1 एसएलआर राइफल, 2 इंसास राइफल और एक .303 राइफल बरामद की है।
जानकारी के मुताबिक, गट्टा दलम, कंपनी नंबर-10 और गडचिरोली डिवीजन के अन्य माओवादी इस इलाके में सक्रिय थे। पुलिस को पुख्ता सूचना मिली थी कि नक्सली कोपरशी जंगल में डेरा जमाए हुए हैं। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मिशन एम. रमेश के नेतृत्व में सी-60 की 19 टीमें और सीआरपीएफ की क्यूएटी की 2 टीमें मौके पर भेजी गईं।
जंगल में पहुंचते ही माओवादियों ने पुलिस दल पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की। लगातार बारिश के बीच हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को भारी नुकसान पहुंचाया।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इलाके की सघन तलाशी ली जा रही है और फरार माओवादियों की तलाश के लिए अभियान तेज कर दिया गया है। घटनास्थल से नक्सलियों के रोजमर्रा के उपयोग का सामान भी बरामद किया गया है।
गौरतलब है कि गडचिरोली-नारायणपुर का यह इलाका लंबे समय से नक्सलियों का गढ़ माना जाता रहा है। पिछले कुछ समय से लगातार हो रही कार्रवाई से माओवादी संगठन को बड़ा झटका लगा है।