खूब पढ़ो आगे बढ़ो, जिले का नाम रोशन करो : तुलिका प्रजापति

Share This :

मोहला। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति ने आज कलेक्टर कक्ष में जिले के नीट उत्तीर्ण मेधावी छात्र–छात्राओ को बधाई देते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। जिसमें विकासखंड मोहला के ग्रामीण अंचल के ग्राम रेंगाकठेरा निवासी सीमा गांवरे, ग्राम चिलमटोला के चंद्रशेखर पिस्दा, ग्राम साल्हेटोला के साक्षी देशमुख एवं ग्राम कनेरी की रितु राणा शामिल थी। जिनका चयन नीट परीक्षा के माध्यम से एमबीबीएस कोर्स के लिए चयन हुआ है। कलेक्टर श्रीमती प्रजापति नें बच्चों को जिले को गौरवांवित करने एवं आगे की पढ़ाई पूरी मेहनत से करने के लिए प्रोत्साहित किया।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा एवं नीट की तैयारियों को लेकर जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि आपकी मेहनत के फलस्वरूप यह सफलता मिली है। मेडिकल के लिए आगे और अच्छे से मेहनत करना होगा। खूब पढ़ो आगे बढ़ो और जिले का नाम रोशन करों। आपकी यह सफलता अन्य बच्चो के लिए प्रेरणा स्त्रोत बनेगी। भविष्य में कई भटकाव की स्थिति निर्मित होगी लेकिन आपको पढ़ाई के प्रति दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ना होगा। आपको अपने पालकों के उम्मीदों पर खरा उतरना होगा, आपके पालक चाहते है आप एक बेहतर भविष्य बनाए। उन्होंने बच्चों से कहा आप भविष्य में कही भी कार्य करें लेकिन अपनी जड़ों को न भूले और उस क्षेत्र के लिए कार्य करें।
उल्लेखनीय है कि सभी विद्यार्थी विकासखंड मोहला में कक्षा आठवीं तक पढ़ाई करके प्रयास आवासीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय में चयनित होकर बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण किये तथा कड़ी मेहनत से राष्ट्रीय पात्रता तथा प्रवेश परीक्षा (नीट) उत्तीर्ण कर एमबीबीएस कोर्स के लिए चयनित हुए हैं। इस अवसर पर बच्चों के पालक, जिला शिक्षा अधिकारी श्री फत्तेराम कोसरिया, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार देवांगन, संकुल शैक्षिक समन्वयक श्री नूतन सिंह साहू उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्रीमती प्रजापति ने कहा कि जिला प्रशासन हरसंभव मदद एवं मार्गदर्शन करते रहेगा। उन्होंने डीईओ को निर्देशित किया कि जिले के मेधावी छात्र–छात्राएं जो जिले के बाहर पढ़ रहे है। उनका नियमित अंतराल में जानकारी लेते रहे, साथ ही चयनित छात्र–छात्राओ को विभिन्न योजना अंतर्गत दिए जा रहे स्कॉलरशिप की जानकारी के साथ आवेदन करने हेतु मार्गदर्शन करें, ताकि बच्चों को पढ़ाई में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।