मोहला में सड़क सुरक्षा- जीवन रक्षा विषय पर हुआ वाद विवाद प्रतियोगिता

Share This :

मोहला। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर विकासखंड स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहला में किया गया। इस आयोजन में प्रत्येक संकुल से एक टीम ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में सड़क सुरक्षा तथा यातायात संबंधी नियमों की गहन जानकारी के लिए वाद विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। इस प्रतियोगिता में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मोहला के विद्यार्थी प्रथम, पीएम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय मोहला के विद्यार्थी द्वितीय तथा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आलकन्हार के विद्यार्थी तृतीय स्थान पर रहे।
इस प्रतियोगिता के नोडल दीपक राजपूत ने जानकारी दिया कि विजेता बच्चों को 2500, 1500,1000 का क्रमशः नगद पुरस्कार तथा शेष विद्यार्थियों को 1000 का सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा। यह प्रतियोगिता आगामी समय में जिला स्तर पर होगी वहां भी इन बच्चों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के दौरान जिले के यातायात प्रभारी श्री शेषनारायण देवांगन उपस्थित रहे तथा उन्होंने बच्चों को सड़क सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी। प्रतियोगिता के संचालक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री राजेंद्र कुमार देवांगन ने सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों को प्रत्येक व्यक्ति के लिए अति महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम में विशेष रूप से हेड कांस्टेबल श्री शिशुपाल मलगाम, श्री दुष्यंत भूआर्य, साक्षर भारत के जिला नोडल चैताली मैथ्यू, नूतन सिंह साहू, दीपक कुमार राजपूत, कौशल कुमार वर्मा और अन्य सहयोगी शिक्षक उपस्थित रहे।