अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार, 15 लीटर महुआ शराब व बाइक जब्त

Share This :

मोहला। जिले के चिल्हाटी पुलिस ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल से अवैध कच्ची महुआ शराब का परिवहन करते दो आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से 15 लीटर देशी महुआ शराब और एक शोल्ड पल्सर मोटरसाइकिल जब्त की गई है। जब्त शराब की कीमत लगभग 3 हजार रुपये एवं मोटरसाइकिल की कीमत करीब 1 लाख रुपये आंकी गई है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान दक्कोटोला निवासी आकाश मोहुर्ले (26 वर्ष) और हेमराज तोपसे (25 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपी शराब को सुपारी रखने वाली बोरी में छिपाकर दो पॉलीथिन पैकेटों में ले जा रहे थे, जिनमें साढ़े सात-साढ़े सात लीटर कच्ची शराब भरी हुई थी।

चिल्हाटी पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। चूंकि मामला अजमानतीय श्रेणी में आता है, इसलिए दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल एवं ऑप्स प्रभारी देवचरण पटेल, तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अंबागढ़ चौकी ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया।

थाना प्रभारी चिल्हाटी उप निरीक्षक संजय मेरावी के नेतृत्व में ‘सुघ्घर जन सुरक्षित जिला’ अभियान के तहत अपराध एवं अवैध गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखते हुए यह सफलता प्राप्त की गई है।

उक्त कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक जगमोहन कुंजाम, मयाराम नेताम, आरक्षक महेश मेरिया, भागी चंद्रवंशी, अश्वनी साहू एवं महिला आरक्षक नाजमीन खान का सराहनीय योगदान रहा।