मोहला। जिले के मोहला और मानपुर ब्लॉक को अधोसंरचना विकास के लिए बड़ी सौगात मिली है। क्षेत्र के आवागमन को सुलभ बनाने और सामुदायिक ढांचे को मजबूत करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के तहत 1 करोड़ 71 लाख 50 हजार रुपये की मंजूरी दी है।
इस मंजूरी के पीछे सांसद संतोष पांडे और जिला पंचायत अध्यक्ष व एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना की अध्यक्ष नम्रता सिंह की सक्रिय भूमिका मानी जा रही है।
मोहला ब्लॉक में पुलिया, सीसी रोड, सामुदायिक भवन और बाजार शेड निर्माण के लिए 66.50 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इन कार्यों के पूरा होने से ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं और बेहतर सार्वजनिक ढांचा मिलेगा।
मानपुर ब्लॉक में सड़क और पुल निर्माण के लिए 1 करोड़ 5 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। यहां के ग्रामीण लंबे समय से बेहतर सड़क सुविधा की मांग कर रहे थे, जो अब पूरी होती नजर आ रही है।
मुख्यमंत्री की स्वीकृति पर प्रतिक्रिया देते हुए नम्रता सिंह ने कहा, “यह जिले के विकास की दिशा में ऐतिहासिक फैसला है। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण जनता की भावनाओं को समझते हुए यह कदम उठाया है, जिससे क्षेत्र में विकास की नई राहें खुलेंगी।”
इस घोषणा के बाद मोहला-मानपुर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से लंबित विकास कार्यों को अब गति मिलेगी, जिससे शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यवसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा।