राजनांदगांव। गणेश उत्सव के चलते शहर भर में स्थापित विभिन्न गणेश पंडालों का पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात प्रबंधन की बारीकी से समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री गर्ग ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्कता बरतने तथा आमजन की सुविधा को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि पंडालों के आसपास किसी प्रकार की भीड़भाड़ या अव्यवस्था न हो।
पुलिस अधीक्षक ने पंडाल समितियों से समन्वय बनाए रखने तथा शांति और सौहार्द का वातावरण बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह से तैयार है और आम नागरिकों का सहयोग भी अत्यंत आवश्यक है।
निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र नायक, शहर के थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित गश्त एवं निगरानी बढ़ाने के निर्देश भी दिए गए।
शांति, सुरक्षा और सौहार्द के संदेश के साथ पुलिस अधीक्षक ने किया गणेश पंडालों का निरीक्षण
