चाकू लहराकर राहगीरों को डराने वाला आदतन बदमाश गिरफ्तार, हथियार जब्त

Share This :

राजनांदगांव। गणेश विसर्जन एवं झांकी के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना चिखली पुलिस ने स्टेशनपारा रेल्वे ओवर ब्रिज के पास चाकू लहराकर राहगीरों को धमकाने वाले बदमाश को दबोच लिया है। आरोपी के कब्जे से एक धारदार स्टील का चाकू जब्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अभियान के तहत 01 सितंबर 2025 को सूचना मिली कि स्टेशनपारा वार्ड नंबर 12 के पास एक व्यक्ति चाकू लहरा कर लोगों को डराने-धमकाने में लगा है। तत्परता दिखाते हुए थाना चिखली पुलिस ने आरोपी जीशांन उर्फ जानू पटेल (20), पुत्र तरूण पटेल, निवासी-स्टेशनपारा को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के कब्जे से एक धारदार स्टील का चाकू बरामद किया गया है। उसके विरुद्ध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही आरोपी के विरुद्ध पूर्व में हत्या, मारपीट, छेड़छाड़ एवं आर्म्स एक्ट के मामले भी दर्ज हैं। आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
थाना चिखली पुलिस के निरीक्षक अरुण कुमार नामदेव, मप्रआर वंदना पटले, आरक्षक सुनील बैरागी, मिर्जा असलम बेग, मनोज जैन, आदित्य सोलंकी, गोपाल पैकरा एवं चौकी चिखली के स्टाफ ने इस कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।