राजनांदगांव। आगामी गणेशोत्सव और अन्य प्रमुख त्योहारों को ध्यान में रखते हुए शहर में कानून व्यवस्था एवं यातायात संचालन को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से मंगलवार को पुलिस विभाग द्वारा व्यापक ड्राई रन अभ्यास कराया गया।
यह अभ्यास पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल ऑपरेशन) मुकेश ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
ड्राई रन का नेतृत्व यातायात प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार खेस ने किया। यह अभ्यास शहर के प्रमुख मार्गों गुरुद्वारा चौक से प्रारंभ होकर मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाइन, भारत माता चौक, तिरंगा चौक, गंज लाइन, गंज चौक एवं कुआं चौक होते हुए संपन्न हुआ।
अभ्यास में एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, क्रेन एवं यातायात पेट्रोलिंग वाहनों की सहभागिता रही। इस दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखा गया।
यातायात पुलिस द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे आगामी पर्वों के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें एवं किसी भी प्रकार की असुविधा से बचें। पुलिस ने यह भी आश्वस्त किया कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था पूरी तरह मुस्तैद है।
गणेशोत्सव व आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस सतर्क, शहर में किया गया ड्राई रन
