गणेश विसर्जन झांकी से पहले पुलिस का फ्लैग मार्च, एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा

Share This :

राजनांदगांव। शहर में होने वाले गणेश विसर्जन जुलूस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने झांकी मार्ग पर फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा इंतजामों का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
फ्लैग मार्च पोस्ट ऑफिस चौक, भारत माता चौक, बसंतपुर थाना चौक, दुर्गा चौक, मानव मंदिर चौक और गंज चौक से होते हुए निकाला गया। इस दौरान झांकी मार्ग पर लाइटिंग, बिजली की तारों की सुरक्षा, बैरिकेडिंग, फायर ब्रिगेड की तैनाती और ट्रैफिक कंट्रोल की व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की गई।
एसपी मोहित गर्ग ने कहा कि विसर्जन के दौरान शहर में भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में हर अधिकारी और विभाग को जिम्मेदारी से कार्य करना होगा। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि जनता की सुरक्षा, सुगम यातायात और शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित किया जाए।
एसपी ने स्पष्ट किया कि नगर निगम, राजस्व, बिजली, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा, ताकि किसी भी स्थिति से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
फ्लैग मार्च में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर निगम कमिश्नर अतुल विश्वकर्मा, एसडीएम खेमलाल वर्मा, तहसीलदार अमिय श्रीवास्तव, नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन और पुष्पेंद्र नायक, थाना कोतवाली प्रभारी रामेंद्र सिंह, बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू, पुलिस लाइन निरीक्षक आशीर्वाद रहटगांवकर सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल रहे। सभी ने मौके पर पहुंचकर झांकी मार्ग की स्थिति का अवलोकन किया।
झांकी रूट पर अतिरिक्त बल की तैनाती, सीसीटीवी कैमरे, महिला सुरक्षा के लिए विशेष दल, और रूट डायवर्जन की योजना तैयार की जा रही है। साथ ही, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और हेल्प डेस्क की भी व्यवस्था की जा रही है, ताकि आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
एसपी ने जनता से भी अपील की है कि प्रशासन का सहयोग करें और किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।