छुरिया। अवैध शराब, जुआ और सट्टा के खिलाफ अभियान चलाने वाले भाजपा के जनपद सदस्य एवं जनपद सभापति पलनी स्वामी नायडू और उनकी सरपंच पत्नी श्रीमती उर्मिला नायडू पर बीती रात अज्ञात हमलावरों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। यह वारदात घोरतलाव-तेलीनबांधा मार्ग पर उस समय हुई, जब दोनों पति-पत्नी तेलीनबांधा में आयोजित रामायण कार्यक्रम से लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब 10.30 बजे जैसे ही वे रामायण कथा से लौटकर अपने घर की ओर रवाना हुए, उसी दौरान रास्ते में दो अज्ञात हमलावरों ने उनकी कार को निशाना बनाते हुए डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में कार के अगले हिस्से को नुकसान पहुंचा है, जबकि किसी प्रकार दोनों सुरक्षित बच निकलने में सफल रहे।
हमले की सूचना मिलते ही शुक्रवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणजन बागनदी थाने पहुंचे और अज्ञात आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए एफआईआर दर्ज कराई। घटना की गंभीरता को देखते हुए रिपोर्ट वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को भी सौंपी गई है।
गौरतलब है कि पलनी स्वामी नायडू व उनकी पत्नी बीते एक पखवाड़े से घोरतलाव पंचायत सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब बिक्री, जुए व सट्टे के खिलाफ जनजागरण अभियान चला रहे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने हाल ही में राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर सख्त कार्रवाई की मांग भी की थी।
स्थानीय लोगों का मानना है कि यह हमला उसी मुहिम का परिणाम हो सकता है, जो असामाजिक तत्वों को नागवार गुजरी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और हमलावरों की तलाश तेज कर दी गई है। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
अवैध शराब के खिलाफ मुहिम चला रहे जनपद सदस्य व उनकी पत्नी पर हमला
