राजनांदगांव। नगर निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 39 में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन महापौर मधुसूदन यादव के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, महापौर परिषद सदस्य सुनील साहू, डिलेश्वर साहू सहित कई जनप्रतिनिधि और नागरिकगण उपस्थित रहे।
विकास कार्यों की कड़ी में 5 लाख रुपये की लागत से होमियोपैथिक औषधालय के पास शेड निर्माण एवं वाटर कूलर की स्थापना की जाएगी। वहीं, 10 लाख रुपये की लागत से सागरपारा में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, अधोसंरचना मद के अंतर्गत 10 लाख रुपये की लागत से हीरामोती लाइन मस्जिद रोड में सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण तथा दुर्गा मंदिर से पठानपारा तक आरसीसी नाली का निर्माण कार्य भी किया जाएगा।
महापौर श्री यादव ने कहा कि विधायक डॉ. रमन सिंह व सांसद संतोष पांडे की अनुशंसा एवं शासन की स्वीकृति अनुसार वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे हैं। वार्ड क्रमांक 39 में इन कार्यों के प्रारंभ से नागरिकों को सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने आश्वस्त किया कि कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जाएगा।
भूमिपूजन कार्यक्रम के पूर्व डॉ. प्रीति बोरकर, महेन्द्र सिंह, रितेश देवांगन, रमेश सोनवानी, दीपक सिन्हा, संदीप निर्मलकर, गीतेश गुप्ता, संगीता शर्मा, मनोज ढीमर एवं अमितेश झा द्वारा अतिथियों का पुष्प-गुच्छ से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर पार्षद रवि सिन्हा, शिव वर्मा, हेमंत शेखर यादव, श्रीमती अमृता मोहन सिन्हा, पूर्व पार्षद विजय राय, अजय श्रीवास्तव, श्रीमती करूणा राजपूत, पार्षद प्रतिनिधि राजेश यादव तथा उप अभियंता सुश्री आयुषी सिंह सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में वृक्षारोपण भी किया गया।
वार्ड 39 में 25 लाख की लागत से होंगे विकास कार्य, महापौर ने किया भूमिपूजन
