राजनांदगांव। केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों को दो स्लैब में विभाजित करने के निर्णय को लेकर व्यापार जगत में खुशी का माहौल है। राजनांदगांव चेंबर ऑफ कॉमर्स ने इस फैसले का स्वागत करते हुए इसे अर्थव्यवस्था को मजबूती देने वाला और आम जनता के हित में उठाया गया कदम बताया है।
चेंबर के जिला अध्यक्ष कमलेश बैद ने इसे ऐतिहासिक और अविस्मरणीय निर्णय करार देते हुए कहा कि यह पहली बार हुआ है जब बिना किसी आंदोलन, दबाव या चुनावी कारण के टैक्स दरों में आम जनता के पक्ष में संशोधन किया गया है। बैद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के परिवार प्रमुख की तरह सोचते हुए यह निर्णय लिया हैए जिससे व्यापारियों को राहत और पारदर्शिता मिलेगी, वहीं गरीब तबके को भी सीधा लाभ होगा।
बैद ने कहा कि पहले अक्सर देखा गया था कि विलासिता की वस्तुओं पर टैक्स कम और जरूरी चीजों पर टैक्स ज्यादा रहता था, लेकिन इस बार महंगी गाड़ियों, तंबाकू, लग्जरी आइटम्स पर टैक्स बढ़ाया गया है, वहीं आम उपभोग की वस्तुओं पर टैक्स कम किया गया या पूरी तरह हटा दिया गया है।
चेंबर प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से उनके निवास पर मुलाकात कर जीएसटी दरों में बदलाव को लेकर उनके प्रयासों पर आभार जताया। साथ ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को भी धन्यवाद दिया गया।
चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री व जिला प्रवक्ता अमर लालवानी ने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय व्यापारी महेश मांखीजा के साथ हुई धोखाधड़ी का मामला भी डॉ. रमन सिंह के संज्ञान में लाया गया।
इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत, प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक बिंदल, भीमन धनवानी, जिला कोषाध्यक्ष शिव अग्रवाल, वरिष्ठ सलाहकार राजा माखीजा, राजकुमार बाफना, दीपक नवलखा, पवन गणसाणी, संजय तेजवानी, योगेश खत्री, रवि वाधवानी, महेश मखीजा समेत बड़ी संख्या में व्यापारी और चेंबर पदाधिकारी मौजूद रहे।
जीएसटी दरों में बदलाव को चेंबर ऑफ कॉमर्स ने बताया ऐतिहासिक, डॉ. रमन सिंह और सीएम साय को दिया धन्यवाद
