आपसी रंजिश में चाकूबाजी : राकेश ढीमर की मौत, 7 आरोपी व 2 किशोर गिरफ्तार

Share This :

राजनांदगांव। बजरंगपुर-नवागांव में पुरानी रंजिश को लेकर बीती की रात खूनी झड़प में एक युवक की जान चली गई। हमलावरों ने धारदार चाकू से हमला कर युवक राकेश धीमर को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में शामिल 7 आरोपी और 2 किशोरों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, जबकि दो किशोरों को संप्रेक्षण गृह दाखिल कराया गया है।
थाना सिटी कोतवाली, ओपी चिखली, बसंतपुर और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने इस गंभीर मामले में त्वरित कार्रवाई की। प्रार्थी अजय सिंह राजपूत ने पुलिस को बताया कि 07 सितंबर की रात करीब 7 बजे पृथ्वी भट्ट, अभय मिश्रा और उनके साथी पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुस आए। सभी ने मां-बहन की अश्लील गालियां दीं और धमकी दी आज तेरा मर्डर कर देंगे।
शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी राकेश धीमर बीच-बचाव करने आया, लेकिन हमलावरों ने उस पर धारदार चाकू से पेट और सीने में वार कर दिया। हमले में अजय के पिता किशन सिंह राजपूत और एक अन्य युवक आशीष ठाकुर भी घायल हुए। तीनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज पेंड्री ले जाया गया, जहां राकेश की मौत हो गई।
घटना के बाद अपराध क्रमांक 486/25 धारा 296, 333, 189 (4), 191 (2), 191 (3), 103 (1), 109 (1) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
एसपी मोहित गर्ग, एएसपी राहुल देव शर्मा, सीएसपी पुष्पेंद्र नायक और निरीक्षक रामेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में संयुक्त पुलिस टीम बनाई गई। साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार के साथ पुलिस की टीम ने आरोपियों की घेराबंदी की और मुखबिर की सूचना पर सभी को गिरफ़्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों पृथ्वी भट्ट (18) बजरंगपुर-नवागांव, तौसिफ खान (18), गौरी नगर, वार्ड 14, जीत साहू (20), पुनम कॉलोनी, वर्धमान नगर, मोहम्मद अहमद (19), इस्कॉन विहार कॉलोनी, रेवाडीह, विमल यादव (22) तुलसीपुर, वार्ड 16, शेख रजा उर्फ राजा (18) गौरी नगर, वार्ड 13, शेख उर्फ सोनू खान (18) गौरी नगर, वार्ड 13, गली नं 02 एवं दो विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 स्टील के धारदार चाकू, घटना के समय पहने गए कपड़े और अन्य साक्ष्य जब्त किए हैं। पूछताछ में सभी ने अपराध कबूल कर लिया है। सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।
पुलिस ने बताया कि वारदात में शामिल कुछ अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी सक्रिय तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस कार्रवाई में थाना कोतवाली, ओपी चिखली, बसंतपुर और साइबर सेल की टीमें सक्रिय रहीं। टीम में शामिल प्रमुख पुलिसकर्मी निरीक्षक रामेन्द्र सिंह थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक विनय पम्मार प्रभारी साइबर सेल, उपनिरीक्षक देवदास भारती, कैलाशचंद मरई, सउनि इब्राहिम खान, गोवर्धन देशमुख, शत्रुघ्न टंडन, प्रधान आरक्षक संदीप चौहान, बसंत राव, महिला प्रधान आरक्षक वंदना पटले, आरक्षक मिर्जा असलम बेग, सुनील बैरागी, राजकुमार बंजारा, अविनाश झा, प्रख्यात जैन, प्रियांश सिंह, रामखिलावन सिन्हा, महिला आरक्षक सरिता साहू समेत अन्य स्टाफ ने सराहनीय भूमिका निभाई।