हत्या के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, 7 आरोपी पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल

Share This :

राजनांदगांव। ग्राम बजरंगपुर नवागांव में दिनांक 07 सितम्बर 2025 को आपसी रंजिश के चलते हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी रितिक भट्ट को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
मामले में अब तक कुल 07 आरोपी व 02 विधि से संघर्षरत बालक गिरफ्तार होकर जेल भेजे जा चुके हैं, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश पुलिस द्वारा गंभीरता से जारी है।
हत्या के मामले में फरार आरोपियों की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैषाली जैन व पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में थाना सिटी कोतवाली, ओपी चिखली तथा साइबर सेल राजनांदगांव की संयुक्त टीम बनाई गई थी।
इस टीम ने सतत निगरानी एवं तकनीकी विश्लेषण के आधार पर 10 सितम्बर 2025 को मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी रितिक भट्ट पिता जयप्रकाश भट्ट (उम्र 33 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 01, बजरंगपुर नवागांव, ओपी चिखली, थाना कोतवाली, जिला-राजनांदगांव को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के पश्चात आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जिला जेल राजनांदगांव भेज दिया गया।
इस प्रकरण में पूर्व में 07 आरोपी तथा 02 विधि से संघर्षरत बालक को पहले ही गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी तेज़ी से जारी हैं, और उन्हें भी शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक रामेन्द्र सिंह थाना प्रभारी कोतवाली, निरीक्षक विनय पम्मार प्रभारी साइबर सेल, उप निरीक्षक कैलाशचंद मरई, सउनि इब्राहिम खान, शत्रुघ्न टंडन, प्रधान आरक्षक बसंत राव,महिला प्रधान आरक्षक वंदना पटले, आरक्षक मिर्जा असलम बेग, सुनील बैरागी, अविनाश झा, प्रख्यात जैन, प्रियांश सिंह, रामखिलावन सिन्हा, रंजीत चौरसिया सहित थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।