राजनांदगांव। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने बजरंगपुर नवागांव में घटित घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की नृशस हत्या कि वे कड़ी निंदा करते हैं और आज विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने जिस तरह से नवागांव के पीड़ितों के साथ मानवता और संवेदनशीलता के साथ बातचीत की और कहा कि वह यहां के विधायक के नाते आपके सुख-दुख में मैं पूरी तरह से भागीदार हूं और किसी भी प्रकार की मदद के लिए मैं सदैव आपके साथ खड़ा हूं और आगे भी लगातार आपके साथ रहूंगा।
पीड़ित परिवारों का डॉ रमन सिंह के प्रति विश्वास स्पष्ट दिखा, शराब और नशे के प्रति युवाओं में बढ़ते जुनून के प्रति लोगों में आक्रोश देखकर डॉ रमन सिंह ने तत्काल ही मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं से स्वीकृति ली और एक माह के अंदर बजरंगपुर नवागांव में नई पुलिस चौकी की स्वीकृति भी दिलवाई। पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता के अलावा अनुकंपा नियुक्ति एवं अन्य सहायता भी उपलब्ध कराई गई।
साथ ही उन्होंने पुलिस अधीक्षक को दोषी अधिकारियों के खिलाफ भी तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया और नशे तथा शराब के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिया। श्री राजपूत ने कहा कि आज डॉ रमन सिंह एक पारिवारिक मुखिया की तरह पीड़ित परिवारों के साथ खड़े दिखे और उन्होंने परिवार जनों को आगे के लिए आश्वस्त भी किया।
कोमल सिंह राजपूत ने बताया कि डॉ रमन सिंह ने मौके पर ही पुलिस अधीक्षक को क्षेत्र के सामाजिक सौहाद्र्य एवं वातावरण को बनाए रखने के लिए असामाजिक तत्वों एवं अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया।