राजनांदगांव। शासकीय कमलादेवी राठी महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, राजनांदगांव में महाविद्यालय स्तर पर दिनांक 12.09.2025 को छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ का विकास, चुनौतियां एवं समाधान विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
राजनांदगांव लोकसभा के सांसद संतोष पाण्डेय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजनांदगांव कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने की। महाविद्यालय एलुमिनी एसोसिएशन की अध्यक्षा श्रीमती शारदा तिवारी ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति प्रदान की।
कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष सुश्री मणीभास्कर गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। समिति में मुख्य रूप से पूर्व लोकपाल अमलेन्दु हाजरा, वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र मुदिराज, माधुरी जैन, रेणु सूर्यवंशी, अतुल रायजादा, किरण राजपूत आदि उपस्थित थे।
महाविद्यालय की छात्राएं चांदनी साहू, प्रज्ञा बाम्बेश्वर एवं श्रेया देवांगन ने छत्तीसगढ़ विकास के 25 वर्षो की यात्रा पर अपनी प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के माध्यम से सांसद संतोष पाण्डेय ने महाविद्यालय की छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि भारत ही वो देश है, जिसे पूरी दुनिया में मां का दर्जा प्राप्त है, हम अपने देश को भारत माता कहकर पुकारते है, ठीक उसी प्रकार देश के विभिन्न राज्यों में छत्तीसगढ़ ही ऐसा प्रदेश है, जिसे हम छत्तीसगढ़ महतारी के रूप में संबोधित करते है, समाज के विकास महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस प्रकार मातृवर्ग की महत्ता को प्रतिपादित करते हुए उन्होंने महिला महाविद्यालय की प्रशंसा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य ने अपने विकास के 25 वर्षो में अनेक कीर्तिमान स्थापित किये है। राज्य में एम्स, आईआईटी, आईआईएम एवं कई मेडिकल कॉलेज तथा उत्कृष्ट शिक्षण संस्थानों की स्थापना हुई है। आज छत्तीसगढ़ की छात्राएं देश विदेश में प्रदेश का नाम रौशन कर रही है। आधारभूत सरंचना से लेकर मानव विकास के सूचकांको में छत्तीसगढ़ में उत्तरोत्तर उन्नति की है।
मुख्य अतिथि श्री संतोष पाण्डेय द्वारा महाविद्यालय को अतिरिक्त कक्ष, सायकल स्टैण्ड, एसी एवं वॉटर कूलर आदि सांसद निधि से प्रदाय करने की घोषण की। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ. ओंकार लाल श्रीवास्तव ने छत्तीसगढ़ में विभिन्न मानवीय विकास संकेतों के माध्यम से एक विस्तृत मूल्यांकन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम प्रभारी डॉण्जयसिंह साहू, प्राध्यापक भूगोल ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में विशेष रूप से महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. हरप्रीत कौर गरचा एवं संगोष्ठी के अन्य सदस्य संजय मिश्रा, अमरनाथ निषाद, डॉ. दुर्गा शर्मा, श्रीमती खूशबू राजपूत, थनवार साहू एवं तकनीकी सहयोगी के रूप में रेवती रमन साहू, धनेश पटेल, गोविंद कुमार एवं उमेश पनरिया का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रामकुमारी धुर्वा एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. बसंत कुमार सोनबेर सहायक प्राध्यापक द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महाविद्यालयीन छात्राएं उपस्थित थे।
छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव पर कमला कॉलेज में राज्य स्तरीय संगोष्ठी आयोजित
