राजनांदगांव। चिखली पुलिस ने एक नाबालिग बालिका के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी युवान उर्फ शिवा बांसफोड़ (20 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
दिनांक 07 सितंबर 2025 को एक नाबालिग लड़की के लापता होने की रिपोर्ट उसके परिजनों द्वारा 12 सितंबर को दर्ज कराई गई थी। परिजनों ने संदेह जताया था कि उनकी बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी तत्काल पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन को दी गई। उनके निर्देशन में चिखली पुलिस टीम गठित कर अपहृता की सरगर्मी से तलाश शुरू की गई।
पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए राजनांदगांव रेलवे स्टेशन रोड के पास से पीड़िता को आरोपी युवान उर्फ शिवा बांसफोड़ के कब्जे से सकुशल बरामद किया। पूछताछ और पीड़िता के कथनों के आधार पर दुष्कर्म की पुष्टि होने पर आरोपी के खिलाफ धारा 64 (2), (ड), 87 बीएनएस और 4, 6 पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी शिवा बांसफोड़ पिता चंदन बांसफोड़, निवासी-बीएनसी मिलचाल, थाना-कोतवाली, जिला राजनांदगांव को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया।
इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक कैलाश चंद्र मरई, महिला प्रधान आरक्षक वंदना पटले, आरक्षक मनोज जैन, आदित्य सोलंकी, सुनील बैरागी, मिर्जा असलम बेग, नागेश्वर साहू, गोपाल पैकरा सहित चिखली चौकी स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया जेल
