राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश पर जिले में अवैध शराब कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बसंतपुर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शराब कोचियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अंग्रेजी एवं देशी शराब जब्त की है।
कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के मार्गदर्शन में तथा थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में की गई।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने प्रभातनगर निवासी रंजीत सोनवानी पिता बोटू सोनवानी (उम्र 45 वर्ष)द्ध एवं बल्देबाग निवासी राजेश सिंह पिता श्रीकांत सिंह (;उम्र 52 वर्ष)द्ध को धर दबोचा। दोनों आरोपियों के कब्जे से 22 पौवा अंग्रेजी शराब एवं 20 पौवा देशी शराब जब्त की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 431/25 एवं 432/25 धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विधिवत कार्रवाई की है।
इसी दौरान मोहल्ले में शांति भंग कर रहे दो युवकों को भी बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। इमरान खान उर्फ सिब्बू खान पिता इजराईल खान (उम्र 27 वर्ष) एवं साहिल कुरैशी पिता गयासुद्दीन (उम्र 19 वर्ष), दोनों निवासी नंदई कुंआ चौक थाना बसंतपुर के विरुद्ध धारा 151 जाफा के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। दोनों अनावेदकों को गिरफ्तार कर माननीय एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।
इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू, सउनि मनमोहन साहू, प्रधान आरक्षक राजेश परिहार, आरक्षक रूपेन्द्र वर्मा एवं राजेश्वर बंदेश्वर की भूमिका सराहनीय रही।
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ऐसे अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे। शराब माफियाओं एवं अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
अवैध शराब कारोबारियों पर बसंतपुर पुलिस का शिकंजा, दो गिरफ्तार, शराब जब्त
