राजनांदगांव। बजरंगपुर नवागांव में हुए दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर कांग्रेसियों द्वारा ढोल पीटे जाने को महापौर मधुसूदन यादव ने कांग्रेसियों का घड़ियाल आंसू करार दिया है। उन्होंने कहा है कि दोषी एवं लापरवाह पुलिस कर्मचारियों के निलंबन सहित जघन्य हत्याकांड में शामिल आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी की जा चुकी है।
महापौर ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ घटे दुखद नुकसान की भरपाई नहीं की जा सकती है, और सभ्य मानव समाज में इस तरह के संगीन अपराध किसी भी परिस्थति में अस्वीकार्य हैं, किन्तु उनके बावजूद पीड़ितों के दुख को बॉटनें और हल्का करने के लिए शासन प्रशासन पूरी तरह संवेदनशील रहा है । इस परिपेक्ष्य में पीड़ित परिवार को जीवनयापन हेतु तात्कालिक आर्थिक सहायता दिया जा चुका है और यथासंभव रोजगार के अवसर प्रदान करने का आश्वासन माननीय डॉ रमन सिंह जी द्वारा दिया गया है। उसके बावजूद भी कांग्रेसियों द्वारा लगातार अनर्गल बयानबाजी कर पीड़ित परिवारों एवं वार्डवासियों को दिग्भ्रिमित कर शांतिभंग, अराजकता और परस्पर वैमनस्य भड़काने का घृणित प्रयास किया जा रहा है, जो शर्मनाक है।
राजनांदगॉव महापौर ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि कांग्रेसी वह दिन भूल गए, जब पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन में भूपेश सरकार के अत्याचार में प्रदेश के किसानों द्वारा की गई आत्महत्या को आएदिन की सामान्य घटना मानकर उदासीन रवैया अपनाया जाता था और कोई पीड़ितों के ऑसू तक पौंछने तक नहीं जाता था। छत्तीसगढ़ की जनता अभी भूली नहीं है जब छत्तीसगढ़ के गरीब किसानो की मृत्यु को भूलकर, और अपने कांग्रेसी आकाओं को खुश करने के लिए खुशामद की राजनीति के तहत, ठगेशजी छत्तीसगढ़ के करदाताओं के 50 -50 लाख रुपए उत्तर प्रदेश में बांट कर आ गए थे। भाजपा नेता मधु ने नवागॉव में घटी दुखद घटना पर कांग्रेस की इस लाश की राजनीति को आड़े हाथो लेते हुए पुछा है कि भूपेश राज के दौरान प्रदेश मे आत्महत्या करने वाले किसानों और अपराधिक वारदातों में जान गवांने वाले बेगुनाहों को कब-कब, क्या-क्या सहायता कांग्रेस पार्टी ने उपलब्ध कराई है?
पूर्व सांसद मधुसूदन ने चेतावनी देते हुए कहा है कि मृतकों की लाश पर राजनीति चमकाने से कांग्रेसी नेताओं को बचना चाहिये, अन्यथा कांग्रेस पार्टी अपना बचाखुचा जनाधार भी खो देगी।