उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न वितरण पर रखें विशेष नजर : तुलिका प्रजापति

Share This :

मोहला। जिले में योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और जनहित से जुड़ी सेवाओं की समीक्षा को लेकर आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर श्रीमती तुलिका प्रजापति की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।

कलेक्टर ने खाद्य विभाग को निर्देशित किया कि बरसात के मौसम को ध्यान में रखते हुए उचित मूल्य दुकानों में खाद्यान्न भंडारण और वितरण की सतत मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने कहा कि राशन वितरण में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए नियमित बैठक लेकर वितरण व्यवस्था पर नजर रखें।

बैठक में कलेक्टर ने जाति प्रमाण पत्र निर्माण की समीक्षा करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों का भी स्कूली बच्चों की तरह अभियान चलाकर प्रमाण पत्र बनाया जाए। महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया गया कि 5 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों का दस्तावेज संकलन कर प्राथमिकता के साथ प्रमाण पत्र बनाए जाएं।

बैठक में आत्मसमर्पित नक्सलियों एवं उनके प्रभावित परिवारों के पुर्नवास की दिशा में कार्ययोजना तैयार कर लाभान्वित करने के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि ऐसे परिवारों को मुख्यधारा से जोड़ना प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।

साथ ही, जिले में चल रहे सिकल सेल स्क्रीनिंग अभियान की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि 100 प्रतिशत स्क्रीनिंग सुनिश्चित की जाए।

दिव्यांगजनों के हित में भी कलेक्टर ने विशेष निर्देश जारी करते हुए समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग को जिले के सभी दिव्यांगों का चिन्हांकन कर आवश्यक योजनाओं का लाभ देने के निर्देश दिए।

श्रीमती प्रजापति ने ई-केवाईसी कार्य में भी तेजी लाने को कहा। साथ ही जिले में स्वच्छता माह के सफल आयोजन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती भारती चन्द्राकर, अपर कलेक्टर श्री जीआर मरकाम, एसडीएम मोहला श्री हेमेन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर डीआर ध्रुव सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।