राजनांदगांव। चिखली पुलिस ने अवैध शराब बिक्री और गांव में उपद्रव फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए दो मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई।
दिनांक 15 सितंबर को चिखली पुलिस को सूचना मिली कि शासकीय प्रेस के पास एक युवक अवैध रूप से शराब बेच रहा है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। कार्रवाई के दौरान शांतिनगर गली नं. 01 निवासी कैलाश निषाद, उम्र-25 वर्ष को शराब बिक्री करते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक सफेद बोरी में रखे 16 पौवा सीजी फाइन डीलक्स व्हिस्की (2880 एमएल), जिसकी कीमत 1920 रूपये आंकी गई, के साथ-साथ 120 रूपये की बिक्री रकम जब्त की गई। कल 2040 रूपये की जब्ती करते हुए आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (1) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की गई।
वहीं दिनांक 16 सितंबर को ग्राम तिलई में दो युवकों द्वारा आमजनता के साथ विवाद कर शांति भंग करने की कोशिश की गई। मौके की नजाकत को देखते हुए चिखली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों हिमांशु सिन्हा पिता राजेश सिन्हा, उम्र 20 वर्ष एवं चन्द्रहास देवांगन पिता स्व. प्रेमलाल देवांगन, उम्र 25 वर्ष, दोनों निवासी ग्राम तिलई के खिलाफ धारा 170, 126, 135 (3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई कर उन्हें माननीय न्यायालय राजनांदगांव में प्रस्तुत किया।
उपरोक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चंद्र मरई, सउनि शत्रुहन टंडन, प्रआर संतोष मिश्रा, आरक्षक आदित्य सोलंकी एवं चौकी चिखली स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।
अवैध शराब बिक्री करते युवक पकड़ाया, तिलई गांव में उपद्रव मचाने वाले दो बदमाशों पर की गई कार्रवाई
