राजनांदगांव। वर्षों से किराए के घर में रह रहे परिवारों का अपने खुद के घर का सपना अब साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना एवं छत्तीसगढ़ शासन की संवेदनशील पहल ‘मोर मकान मोर आस’ के तहत नगर निगम द्वारा पात्र हितग्राहियों को लागत मूल्य पर पक्का आवास उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार 18 सितंबर 2025 को नगर निगम सभागृह में 26 पात्र हितग्राहियों को लॉटरी के माध्यम से आवास का आवंटन किया गया।
कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा, निगम अध्यक्ष श्री टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, महापौर परिषद सदस्यगण श्री राजेश जैन रानू, श्री शैकी बग्गा, श्री डीलेश्वर साहू, श्री आलोक श्रोत्री, पूर्व पार्षद श्री विजय राय, पार्षद प्रतिनिधि श्री मदन यादव, सहायक अभियंता एवं नोडल अधिकारी श्री वसीम खान, सहायक लेखा अधिकारी श्री राकेश नंदे, राजस्व निरीक्षक श्री हितेश ठाकुर सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने जानकारी दी कि मोहारा में निर्माणाधीन 870 आवासों में से 19 तथा रेवाडीह के 258 अपूर्ण आवासों में से 7 कुल मिलाकर 26 हितग्राहियों को आवास आबंटित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 15 कार्य दिवस के भीतर हितग्राहियों को आवंटन पत्र प्रदान किए जाएंगे। जो पात्र नागरिक इस लॉटरी में शामिल नहीं हो सके हैं, उन्हें राशि जमा कराने के बाद अगली लॉटरी में शामिल किया जाएगा।
आयुक्त ने हितग्राहियों से आवास की गुणवत्ता स्वयं जाकर परखने की अपील की और कहा कि यदि किसी प्रकार की तकनीकी खामी या त्रुटि हो तो उसे लिखित रूप में निगम को सूचित करें, जिससे समय रहते सुधार किया जा सके।
निगम अध्यक्ष श्री पारस वर्मा ने इस योजना को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उस संकल्प से जोड़ा जिसमें हर व्यक्ति को पक्की छत मुहैया कराने की बात कही गई है। उन्होंने कहा कि वर्षों से किराये में रह रहे परिवारों को आज शासन की इस जनहितकारी योजना के माध्यम से किराया मुक्त जीवन की शुरुआत करने का अवसर मिला है। उन्होंने सभी हितग्राहियों को चेताया कि कोई भी बाहरी व्यक्ति अगर मकान में बदलाव के नाम पर पैसे की मांग करे, तो उसके झांसे में न आएं।
कार्यक्रम में योजना के सीएलटीसी श्री ललित मानकर, श्रीमती सोनम पालिया, श्री अभिनव शुक्ला, विभागीय लिपिक श्री राजेन्द्र रामटेके एवं श्री देव हाथीबेथ सहित बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित रहे।
अब किराया नहीं, अपना घर
इस योजना के अंतर्गत पूर्व में 191 हितग्राहियों को आवास का लाभ दिया जा चुका है। अब तक कुल 217 परिवारों को अपना खुद का घर मिल चुका है। आने वाले समय में और भी पात्र परिवारों को इस योजना से जोड़कर उनका सपना पूरा किया जाएगा।