शिवनाथ वाटिका में सजा ‘अग्रसेन आनंद मेला’, स्वादिष्ट व्यंजन और मनोरंजन ने बांधा समां

Share This :

राजनांदगांव। अग्रसेन जयंती महोत्सव के अंतर्गत गुरुवार की शाम शिवनाथ वाटिका में आयोजित ‘अग्रसेन आनंद मेला’ में बड़ी संख्या में समाजजनों ने सपरिवार शिरकत की। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती शोभा देवी कमलनारायण अग्रवाल द्वारा किया गया। आयोजन में स्वाद और मनोरंजन का अद्भुत संगम देखने को मिला।

बाइक रैली में दिखा युवाओं का जोश
मेले से पूर्व अग्रवाल नवयुवक मंडल एवं अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के संयुक्त तत्वावधान में अग्रसेन भवन से एक भव्य बाइक रैली निकाली गई। अग्रवाल समाज के पदाधिकारी, वरिष्ठ सदस्य, महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में इस रैली में शामिल हुए। धर्मध्वजा के साथ “भगवान अग्रसेन जी की जय” के जयकारों से नगर गूंज उठा। रैली का समापन मेला स्थल शिवनाथ वाटिका में हुआ।

स्वादिष्ट पकवानों और खेलों का उठा लुत्फ
मेला प्रभारी हर्षित अग्रवाल एवं आदित्य लोहिया ने बताया कि मेला स्थल पर सजी स्वरुचि भोजन की स्टॉलों, हाऊजी, जादू शो और खेलों ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को आकर्षित किया। जादूगर के हैरतअंगेज़ करतबों ने दर्शकों को चकित किया। वहीं बच्चों के लिए मिकी माउस, ट्रेम्पोलिन जैसे आकर्षण विशेष केंद्र में रहे।

श्रेष्ठ प्रतिभाओं को मिला सम्मान
मेले में श्रेष्ठ स्टॉल सजावट का पुरस्कार शौर्य गोयल को एवं श्रेष्ठ स्वनिर्मित पकवान का पुरस्कार शुभ अग्रवाल को प्रदान किया गया।

समाज में जयंती महोत्सव को लेकर उत्साह
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्री शरद अग्रवाल एवं सचिव श्री आलोक बिंदल ने बताया कि अग्रसेन जयंती महोत्सव को लेकर समाज में जबरदस्त उत्साह है। महिला, पुरुष एवं बच्चे प्रतिदिन आयोजित हो रहे कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।

आज की प्रतियोगिताएं
20 सितंबर को महिला मंडल द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में –

बच्चों की दौड़

रिंग दौड़,

जोड़ी बनाओ,

अपनी मम्मी के लिए निबंध लेखन,

अग्रसेन जी पर स्लोगन

आई डोनेशन विषय पर लेख व ड्राइंग,

लक्की ड्रा एवं

1 मिनट गेम्स आयोजित होंगे।

सभी प्रतियोगिताएं विभिन्न आयु समूहों के बच्चों के लिए निर्धारित हैं।

नवयुवक मंडल द्वारा मटका फोड़ प्रतियोगिता (जूनियर, सीनियर एवं महिला वर्ग) का आयोजन किया जाएगा।

यह जानकारी मीडिया प्रभारी श्री संजय अग्रवाल द्वारा एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।