राजनांदगांव। शहर में ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025’ के तहत रोजाना सफाई गतिविधियां चल रही हैं। महापौर मधुसूदन यादव और नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के निर्देशन में नगर निगम स्वच्छ भारत मिशन शहरी 2.0 के तहत 2 अक्टूबर तक लगातार कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत गुरुवार को शासकीय दिग्विजय महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने कॉलेज परिसर और आसपास के क्षेत्रों में श्रमदान कर सफाई की। कैडेट्स ने झिल्ली, पॉलिथीन और अन्य कचरा उठाया और छात्रों को स्वच्छता से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
शपथ लेकर किया स्वच्छता का संकल्प
एनसीसी कैडेट्स ने इस अवसर पर स्वच्छता की शपथ भी ली। उन्होंने कहा कि वे अपने घर का कचरा न तो सड़क पर फेंकेंगे और न ही किसी को फेंकने देंगे। गीला और सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखेंगे और उसे नगर निगम की गाड़ी में ही डालेंगे।
कैडेट्स ने यह भी संकल्प लिया कि वे सिंगल यूज़ प्लास्टिक और पॉलिथीन का उपयोग नहीं करेंगे, शॉपिंग के लिए कपड़े की थैली का ही इस्तेमाल करेंगे और हर सप्ताह कम से कम दो घंटे सफाई के लिए समय देंगे।
सामाजिक संस्थाएं भी निभा रही भूमिका
स्वच्छता अभियान में सिर्फ स्कूल-कॉलेज ही नहीं, बल्कि सामाजिक संस्थाएं और आम नागरिक भी जुड़ रहे हैं। निगम का स्वास्थ्य अमला लगातार फील्ड में मौजूद रहकर अभियान को सफल बनाने में जुटा है।
नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे घर के आस-पास साफ-सफाई बनाए रखें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। अभियान को जन आंदोलन बनाने के उद्देश्य से रजत जयंती महोत्सव के तहत 2 अक्टूबर तक शहर में विविध कार्यक्रम होंगे।