अवैध शराब तस्करों पर डोंगरगढ़ पुलिस का शिकंजा, 55 लीटर से ज्यादा शराब और दो वाहन जब्त

Share This :

डोंगरगढ़। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अति. पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के निर्देश पर डोंगरगढ़ पुलिस ने क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री और परिवहन के विरुद्ध सख्त अभियान छेड़ रखा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में 19 सितंबर को दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल 35 पौवा देसी-अंग्रेजी शराब, 93 केन बियर, 12 बोतल अंग्रेजी शराब और दो दोपहिया वाहन जप्त किए गए।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गुलाब राम साहू, उम्र 53 वर्ष, निवासी बाजार चौक, मुरमुंदा, को ग्राम कुरूभाठ, पिपरिया मोड़ के पास मोटरसाइकिल (सीजी 08-एनए 7226) से अवैध शराब की तस्करी करते हुए पकड़ा। आरोपी के पास से 20 पौवा देसी प्लेन शराब, 15 पौवा अंग्रेजी शराब, कुल 6.300 बल्क लीटर शराब (कीमत लगभग 3400 रूपये) और तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (कीमत 65,000 रूपये) जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गश्त के दौरान पुलिस टीम को बोरतलाब रोड पर तेज गति से आते हुए एक नीले रंग की एक्टिवा नजर आई। रुकवाने की कोशिश पर वाहन चालक और तेज भागने लगा। करीब एक किलोमीटर पीछा करने के बाद वाहन लालबांधा के जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया और आरोपी जंगल का फायदा उठाकर फरार हो गया।
मौके से 93 नग किंगफिशर स्ट्रांग बियर केन (प्रत्येक 500 एमएल), 12 नग गोवा स्पेशल व्हिस्की (प्रत्येक 750 एमएल) कुल 55.500 बल्क लीटर शराब अनुमानित कीमत लगभग 91,264 ररूपये और होंडा एक्टिवा (कीमत 70,000 रूपये) जप्त की गई। आरोपी की पहचान के प्रयास जारी हैं।
इस कार्रवाई में निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह, सउनि मुजीब रहमान कुरैशी, प्रधान आरक्षक राणा प्रसन्न गजभिये, आरक्षक चंद्रशेखर साहू, किशन कुमार चंद्रा, योगेश साहू, अरुण मनहर, अजय पाटले, चितेश गात्रे और युगेन्द्र देशमुख की भूमिका उल्लेखनीय रही।