राजनांदगांव। पुलिस चौकी तुमड़ीबोड़ थाना लालबाग क्षेत्रांतर्गत ग्राम दीवानभेड़ी में गुलैल से बच्चे को मारने की बात को लेकर आपसी रंजिश में एक युवक की निर्मम पिटाई कर हत्या कर दी गई। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
घटना 19 सितंबर 2025 की सुबह करीब 10 बजे की है। पुलिस को मोबाइल के माध्यम से सूचना मिली कि ग्राम पंचायत भवन, दीवानभेड़ी के पास एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। चौकी प्रभारी दिलीप पटेल ने तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वहां घनश्याम साहू नामक युवक अचेत अवस्था में मिला, जिसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जांच के दौरान पता चला कि गांव के फूलबाई साहू (65 वर्ष), फूलसिंग साहू (70 वर्ष) और राहुल यादव (25 वर्ष) ने मिलकर घनश्याम पर यह कहते हुए हमला किया कि वह उनके नाती को गुलैल से मार रहा था। इस बात को लेकर तीनों ने उसे लात-घूंसों, डंडों से बेरहमी से पीटा, जिससे उसके सिर, हाथ, कोहनी और पैरों पर गंभीर चोटें आईं।
घायल घनश्याम के भाई चंद्रशेखर साहू ने बताया कि उसे गांव वालों से घटना की जानकारी मिलने के बाद जब वह मौके पर पहुंचा, तो घनश्याम को होश में देख उससे पूछताछ की। घनश्याम ने बताया कि उसे फूलबाई, फूलसिंग और राहुल यादव ने मिलकर मारा है। इसके बाद घनश्याम की हालत बिगड़ी और अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 434/25 धारा 103 (1), 3 (5) बीएनएस एवं मर्ग क्रमांक 83/25 धारा 194 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। 20 सितंबर को सभी तीनों आरोपियों के बयान लेकर उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
मृतक घनश्याम साहू पिता स्व. अंकालुराम साहू, उम्र 35 वर्ष, निवासी-दीवानभेड़ी का शव पंचनामा कार्रवाई उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
इस गंभीर प्रकरण की जांच पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक के निर्देश पर की गई।
चौकी प्रभारी दिलीप पटेल सहित पुलिस टीम की सक्रियता से हत्या के इस मामले में तीनों आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया, जिसे लेकर ग्रामीणों में पुलिस की तत्परता की सराहना हो रही है।
गुलैल से मारने के शक में पीट-पीटकर युवक की कर दी हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार
