राजनांदगांव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कलेक्टोरेट स्थिति आधार सेवा केन्द्र पहंुचकर अपना आधार अपडेट कराया और जिले के नागरिकों से भी अपना आधार कार्ड अपडेट कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं एवं बैंकिंग सुविधाओं सहित अन्य आवश्यक कार्य के लिए आधार की आवश्यकता होती है। जिसे ध्यान में रखते हुए जिले के सभी नागरिक आधार सेवा केन्द्रों में पहुंचकर अपना एवं अपने परिवारजनों का अनिवार्य रूप से आधार अपडेट जरूर कराएं।
कलेक्टर ने आधार सेवा केन्द्र पहुंचकर कराया अपना आधार अपडेट
