विद्युत मोटर पंप चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी की मोटर बरामद

Share This :

राजनांदगांव। थाना सोमनी क्षेत्र अंतर्गत ठाकुरटोला नहर नाली से चोरी हुई विद्युत मोटर पंप मामले में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से चोरी की गई 2 एचपी की मोटर पंप, जिसकी कीमत 10,000 रूपये है, जब्त कर ली गई है।
जानकारी के अनुसारए प्रार्थी ने 12 सितंबर 2025 को सिंचाई कार्य के लिए अपनी निजी कृषि भूमि में मोटर पंप लगाया था। 17 सितंबर की सुबह 7 बजे जब वह खेत गया, तो मोटर पंप गायब मिला। काफी खोजबीन के बाद भी जब मोटर नहीं मिली, तो प्रार्थी ने इसकी रिपोर्ट थाना सोमनी में दर्ज कराई।
प्रकरण की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के निर्देशन में थाना प्रभारी सोमनी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की गई।
जांच के दौरान मुखबिर की सूचना और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर संदेही विक्की साहू (उम्र 25 वर्ष, निवासी-ग्राम सुंदरा, चौकी चिखली) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने अपराध कबूल करते हुए बताया कि 16 सितंबर को जब वह सोमनी से बस से लौट रहा था, तब ग्राम मनकी अशोक लीलैण्ड शोरूम के पास नहर नाली में मोटर पंप देखा था और चोरी की योजना बनाई।
आरोपी ने बताया कि 17 सितंबर की सुबह 5 बजे वह पैदल वहां पहुंचा और मोटर पंप को निकालकर चुरा ले गया। आरोपी के पास से मोटर पंप विधिवत जप्त कर लिया गया है।
बताया गया है कि आरोपी विक्की साहू के विरुद्ध पूर्व से भी चोरी के प्रकरण दर्ज हैं। उसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक डूलेश्वर साहू, हेमंत अनंत, आरक्षक लीलाराम साहू, गुलाब चंद्राकर, जी. शंकर राव और मोहम्मद सहबाज सिद्दीकी का महत्वपूर्ण व सराहनीय योगदान रहा।