राजनांदगांव। नवरात्रि पर्व के दौरान गंज मंडी परिसर में झांकी देखने आई आम जनता को चाकू दिखाकर भयभीत करने वाले दो युवकों को बसंतपुर पुलिस ने धर दबोचा। आरोपियों के पास से धारदार चाकू जब्त कर उन्हें आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेजा गया है। वहीं, शांति भंग करने वाले एक अन्य युवक के खिलाफ भी कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना बसंतपुर प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
घटना का विवरण
दिनांक 23 सितंबर 2025 को मोबाइल पर सूचना प्राप्त हुई कि गंज मंडी परिसर में दो युवक चाकू लेकर आम लोगों को डरा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ के दौरान उनकी पहचान मयंक सोनी पिता किशन सोनी (18 वर्ष) निवासी लखोली नाका अशोक राइस मिल के पास, थाना कोतवाली एवं आदित्य ढीमर पिता दुर्गा ढीमर (19 वर्ष) निवासी लखोली नाका संेठीपारा, थाना कोतवाली के रूप में हुई।
पुलिस ने दोनों के कब्जे से अलग-अलग धारदार चाकू बरामद कर अपराध क्रमांक 453/25 एवं 454/25 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया। बाद में दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजते हुए जेल दाखिल किया गया।
शांति भंग करने वाला भी चढ़ा पुलिस के हत्थे
इसी दौरान मोहल्ले में हो-हल्लड़ कर शांति भंग करने वाले एक युवक अजय कुमार साहू पिता स्व. चेतन लाल साहू (22 वर्ष) निवासी बुद्धुभरदा, थाना लालबाग के विरुद्ध धारा 170 भादंवि के तहत इस्तगाशा तैयार कर माननीय एसडीएम न्यायालय राजनांदगांव में प्रस्तुत किया गया। न्यायालय से जेल वारंट जारी होने पर उसे भी जिला जेल भेज दिया गया।
कर्मवीरों की रही सराहनीय भूमिका
इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक एमन साहू, सउनि. गोवर्धन देशमुख, प्रआर. राजेश परिहार, मप्रआर. सीमा जैन, आरक्षक राजेश्वर बंदेश्वर एवं रूपेन्द्र वर्मा की विशेष भूमिका रही।