शांतिभंग करने वाले बदमाश पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, वारंटी को पकड़ भेजा गया जेल

Share This :

राजनांदगांव। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में चिखली चौकी पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में एक शांतिभंग करने वाले बदमाश और एक वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। कोर्ट के आदेश पर दोनों को जेल दाखिल किया गया।

झगड़ा कर रहा था, पुलिस ने तुरंत पकड़ा
चिखली चौकी में शिकायत और विवाद की सूचना मिलने पर पुलिस ने कमलेश मारकण्डे (38), निवासी धर्मापुर, हाल रामनगर मोतीपुर काई तालाब के पास को गिरफ्तार किया। वह आवेदक और गवाहों के साथ झगड़ा कर रहा था और शांति भंग करने के साथ संज्ञेय अपराध घटित होने की संभावना थी। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत कार्रवाई करते हुए माननीय न्यायालय राजनांदगांव में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

फरार वारंटी भी चढ़ा हत्थे
वहीं, न्यायालय से प्राप्त वारंट की तामिली के निर्देश पर पुलिस चौकी चिखली द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान में गिरफ्तारी वारंटी पुरूषोत्तम आ. बाबूदास मानिकपुरी (46), निवासी स्टेशनपारा, बापू स्कूल के पास, वार्ड नं. 11 राजनांदगांव को भी पकड़ा गया। उसे भी न्यायालय में पेश कर आदेशानुसार जेल भेज दिया गया।

असामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अवैध गांजा, शराब बिक्री, गुंडा-बदमाशों और सार्वजनिक स्थानों पर शराब सेवन करने वालों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उप निरीक्षक कैलाश चंद्र मरई, म.प्र.आर. वंदना पटले, प्र.आर. अरुण नेताम, आरक्षक सुनील बैरागी, मिर्जा असलम, मनोज जैन, आदित्य सोलंकी, नागेश्वर साहू एवं चिखली चौकी स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।