राजनांदगांव। मंर नवरात्रि पर्व के अवसर पर मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए डोंगरगढ़ की ओर पदयात्रा कर रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर यातायात पुलिस द्वारा विशेष पहल की जा रही है। सड़क दुर्घटनाओं की आशंका को देखते हुए पुलिस द्वारा पदयात्रियों के बैग पर रेडियम पट्टी लगाई जा रही हैए जिससे रात के समय वाहनों की रोशनी पड़ते ही बैग चमकने लगते हैं और पदयात्रियों को दूर से ही देखा जा सकता है।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया जा रहा है। पदयात्रा मार्ग में तैनात पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं के पीछे बैग पर रेडियम लगा रहे हैं, जिससे उनकी दृश्यता बढ़े और कोई हादसा न हो।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंजोरा बायपास से रामदरबार तक का दाहिना हिस्सा (नागपुर से रायपुर की ओर जाने वाला मार्ग) केवल पदयात्रियों के लिए आरक्षित किया गया है। इस पूरे मार्ग पर पुलिस बल तैनात हैए जो यात्रा को सुगम एवं सुरक्षित बनाए रखने में जुटा है।
वहीं, भारी एवं हल्के वाहनों के लिए वन-वे व्यवस्था लागू की गई है। सभी वाहन बाएं हिस्से (रायपुर-नागपुर लेन) से संचालित किए जा रहे हैं, जिससे पदयात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
यातायात पुलिस ने जिलेवासियों एवं वाहन चालकों से अपील की है कि वे नवरात्रि पर्व के दौरान सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं, गति नियंत्रित रखें और यातायात नियमों का पालन करें। भारी भीड़ में जरा सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है।
नवरात्रि में पदयात्रियों की सुरक्षा हेतु यातायात पुलिस का सराहनीय कदम, बैग में लगाया जा रहा रेडियम
