मोबाइल टावर और पल्सर बाइक दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाला 7 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

Share This :

छुईखदान। पल्सर बाइक दिलाने और मोबाइल टावर लगाने का झांसा देकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर आरोपी को 7 वर्षों बाद पुलिस ने महासमुंद से गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसकी तलाश में केसीजी पुलिस की विशेष टीम लगातार प्रयास कर रही थी।
थाना छुईखदान के अपराध क्रमांक 89/2018, धारा 420, 34 भादंवि के तहत दर्ज इस मामले में आरोपी हरिसिकेश साहू पिता सहदेव आनंद राम साहू, निवासी सुखीपाली, थाना पिथौरा, जिला महासमुंद (छत्तीसगढ़) के खिलाफ मामला दर्ज था। आरोपी ने आईडिया का मोबाइल टावर लगवाने और पल्सर बाइक दिलवाने के नाम पर लोगों से रुपए ऐंठ लिए थे, जिसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा था।
आरोपी की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित कर दिनांक 23 सितंबर 2025 को महासमुंद भेजा गया। टीम ने थाना सुखीपाली क्षेत्र से आरोपी को हिरासत में लिया, जहां प्रारंभिक पूछताछ के बाद आरोप पुष्ट होने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
7 वर्षों से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने में केसीजी पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही। पुलिस का कहना है कि ऐसे फरार आरोपियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।