मोहला। रजत जयंती महोत्सव एवं सेवा पखवाड़ा 2025 के तहत जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला चिकित्सालय परिसर, मोहला में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए जिला स्तरीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता सिंह, श्री कोमल जंघेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति रही। शिविर में राजनांदगांव से आई विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा जिला मेडिकल बोर्ड के माध्यम से दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रमाणन किया गया।
शिविर में यूडीआईडी कार्ड (Unique Disability ID) के लिए पात्र हितग्राहियों का ऑन-द-स्पॉट पंजीकरण किया गया। साथ ही आधार सेवा केंद्र, आयुष्मान कार्ड निर्माण, परिवहन पास आवेदन जैसी जनकल्याणकारी सेवाएं भी उपलब्ध कराई गईं, जिससे हितग्राहियों को एक ही स्थान पर समस्त सुविधाएं मिल सकें।
शिविर के दौरान आवश्यक सहायक उपकरणों का वितरण भी किया गया, जिससे दिव्यांगजनों को दैनिक जीवन में सुविधा प्राप्त हो सके। उपकरण प्राप्त करते समय दिव्यांगजनों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।
शिविर में बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे और उन्होंने इस शिविर से विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त किया। जनकल्याणकारी उद्देश्य से आयोजित इस शिविर को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों ने प्रशासन की सराहना की।