युवक से लूट करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, लूट की सामग्री और हथियार बरामद

Share This :

राजनांदगांव। सोमनी थाना क्षेत्र में एक युवक से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट के दो मोबाइल फोन, चांदी की चेन, घड़ी, साथ ही घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल और दो धारदार चाकू भी जब्त किए हैं।
घटना 14 सितम्बर 2025 की रात की है, जब प्रार्थी अपने मोटरसाइकिल क्रमंाक सीजी 07- एडी 0201 से मगनटा घुमने गया था। देर रात करीब 1.30 बजे जब वह घर लौट रहा था, तभी ग्राम झुराडबरी स्थित मरसपोटा धाम के पास चार अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया। दो युवकों ने चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और प्रार्थी से पर्स (जिसमें 1700 रूपये नगद, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस) दो वीवो मोबाइल, चांदी की चेन और हाथ में पहनी घड़ी लूट ली।
घटना की सूचना मिलते ही थाना सोमनी में अपराध दर्ज कर पुलिस टीम गठित की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में विशेष टीम ने जांच शुरू की।
जांच के दौरान संदेही मन्नू लाल उर्फ मनीष मैथिलक्षत्रीय को हिरासत में लिया गया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों रामचरण साहू, मनीष यादव उर्फ टेटे और निलेश तिवारी उर्फ राजू तिवारी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
चारों आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दो बाइक, दो धारदार चाकू, दो मोबाइल फोन, एक घड़ी और चांदी की चेन बरामद की गई। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में मन्नू लाल उर्फ मनीष मैथिलक्षत्रीय, उम्र 22 वर्ष, निवासी-कोपेडीह, थाना सोमनी, निलेश तिवारी उर्फ राजू तिवारी, उम्र 23 वर्ष, निवासी-वार्ड नं. 7, चिखली, थाना कोतवाली, मनीष यादव उर्फ टेटे, उम्र 21 वर्ष, निवासी वार्ड नं. 11, टेड़ेसरा, थाना सोमनी एवं रामचरण साहू, उम्र 24 वर्ष, निवासी-कोपेडीह, थाना सोमनी शामिल है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद श्रीवास्तव, प्रआर डूलेश्वर साहू, हेमंत अनंत, आरक्षक जी. शंकर राव एवं मोहम्मद सहबाज सिद्दीकी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।