शिवनाथ वाटिका में गरबे की धूम, अतिथियों की मौजूदगी से बढ़ी रौनक

Share This :

राजनांदगांव। नवरात्रि पर्व पर संस्कारधानी गरबा उत्सव समिति द्वारा शिवनाथ वाटिका में आयोजित संस्कारधानी गरबा उत्सव-सीजन 9 में रंगारंग कार्यक्रम की धूम रही। अतिथियों की मौजूदगी और गरबा प्रेमियों के उत्साह ने पूरे पंडाल को भक्ति और उल्लास से भर दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, डीएफओ आयुष जैन सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। वहीं विशेष अतिथि के सुनील अग्रवाल परिवार सहित, राजेश सोनी, श्रद्धा अग्रवाल मुनोत और नेहा सावा, मनदीप सिंह की उपस्थिति रही। मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के बाद गरबा का शुभारंभ हुआ।

आयोजक अवंत अग्रवाल ने कहा कि संस्कारधानी गरबा उत्सव अब शहर की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है। यह आयोजन धार्मिक आस्था और आधुनिकता का संगम है, जिसमें हर आयु वर्ग का उत्साह देखने को मिलता है।
वहीं संयोजक राहुल चोपड़ा ने कहा कि इस उत्सव का उद्देश्य समाज को परंपरा और एकता की डोर से जोड़ना है।

विजेताओं को मिला सम्मान

चौथे दिन के गरबा उत्सव में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। बेस्ट गरबा मेल का खिताब नितिन रुचंदानी ने जीता। बेस्ट गरबा फीमेल का खिताब रिवा पंजवानी के नाम रहा। बेस्ट ड्रेसअप मेल में विक्की सेन, जबकि बेस्ट ड्रेसअप फीमेल में रश्मिका ललवानी को सम्मानित किया गया।

बेस्ट गरबा किड का खिताब सिद्दी साहू और बेस्ट कपल का खिताब समीर बंजारे व दीक्षा यादव को मिला। गरबा स्टार (परवती अवॉर्ड) मेल में जय राठी और फीमेल में अंजलि वासवानी को सम्मानित किया गया। स्माइल ऑफ द डे लविशा बत्रा, शाइन फेस ऑफ द डे मेल में अभिषेक जैन और फीमेल में रक्षा खंडेलवाल रहीं।

सिल्वर स्क्रीन रील्स कैटेगरी में प्रमोद सोनी, करिश्मा तेजवानी, भूमिजा पांडेय, अभिषेक जैन, पंकज साहू और सिद्धि भोजानी को अव्वल चुना गया। साथ ही वंशीका रजवानी, हर्षित राठी, भविशा रायचा, नंदनी चितलाग्या, नील बत्रा, डॉ करिश्मा तेजवानी, जहान अहुजा, नीशा मंजर, दिव्या गुप्ता को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया.

पंडाल में उमड़ा जनसैलाब

डिजिटल लाइट की जगमगाहट और सिलेब्रिटी बैंड काफ़िला ग्रुप की मधुर म्यूजिक की थाप पर सजे-धजे युवक-युवतियों ने गरबा के शानदार पैंतरे दिखाकर दर्शकों का दिल जीत लिया। देर रात तक पंडाल में गरबे की गूंज और भक्तिमय माहौल छाया रहा।