मोहला। थाना खड़गॉव अंतर्गत दोरबा निवासी नरेन्द्र मंडावी (उम्र 41) को मॉ दुर्गा माता पर आपत्तिजनक टिप्पणी व्हाट्सऐप ग्रुप में साझा करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार, प्रार्थी अभिमन्यू कुमार ने 27 सितंबर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि नरेन्द्र मंडावी ने दिनांक 26 सितंबर को धर्म हिंसा से जुड़े एक व्हाट्सऐप ग्रुप में मॉ दुर्गा माता के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग किया। यह घटना मोहला मानपुर अं0चौकी के सोशल मीडिया मॉनिटरिंग अधिकारियों की नजर में आई।
पुलिस अधीक्षक श्री वॉय.पी. सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पिताम्बर पटेल और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी ताजेश्वर दीवान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कपिल देव चंद्रा के नेतृत्व में आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर उसकी मोबाइल जांच की गई। आरोपी ने आपत्तिजनक टिप्पणी करने की बात स्वीकार की।
आरोपी के विरुद्ध थाना खड़गॉव में अपराध क्रमांक 88/2025 के तहत भारतीय दंड संहिता की धारा 298, 299, 353(1)(सी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर ज्यूडिशियल रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने सोशल मीडिया पर फैल रही अशांति और धार्मिक भावना भड़काने वाले मामलों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए मॉनिटरिंग टीम गठित की है और ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है।