डोंगरगढ़। क्वांर नवरात्रि मेले के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ में हुड़दंग मचाने वाले छह युवकों पर डोंगरगढ़ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को प्रतिबंधित करने का आदेश जारी किया गया।
मेले में बड़ी संख्या में दर्शनार्थियों की आमद को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने 1000 से ज्यादा जवानों की तैनाती की है। पूरे मेला परिसर पर ड्रोन कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।
पुलिस के मुताबिक, 27 सितंबर की रात मेला ग्राउंड में कुछ युवक अलग-अलग स्थानों पर वाद-विवाद कर रहे थे और दर्शनार्थियों, दुकानदारों को परेशान कर रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन बदमाश नहीं माने।
इसके बाद थाना डोंगरगढ़ प्रभारी उपेंद्र कुमार शाह के नेतृत्व में पुलिस ने बीएनएसएस की धारा 170, 126, 135 (3) के तहत छह युवकों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें ैक्ड न्यायालय में प्रस्तुत किया।
प्रतिबंधित किए गए युवकों में अभिषेक कुमार उर्फ बिहरवा साव पिता अरविंद साव, उम्र-19 वर्ष, निवासी-न्यू कृष्णा नगर, धनवर्ती स्कूल के पास, सुपेला, भिलाई, जिला-दुर्ग, संतोष यादव पिता विसाली यादव, उम्र-28 वर्ष, निवासी-शिवाजी नगर, मौहाबाजार डबरपारा, रायपुर, थाना-आमानाका, अविनाश टांडी पिता नेपाल टांडी, उम्र-32 वर्ष, निवासी-रायपुर नाका, मस्जिद के पास, मकान नंबर 564, वार्ड नंबर 47, पद्मनाभपुर, दुर्ग, रोहित कुमार पिता प्रदीप काटसलपेय, उम्र-28 वर्ष, निवासी-रायपुर नाका, मस्जिद के पास, वार्ड नंबर 47, पद्मनाभपुर, दुर्ग, जुबैद मिर्जा पिता गुलजार मिर्जा, उम्र 20 वर्ष, निवासी-कन्हैयापुरी, कसारीडीह, दुर्ग, देवेन्द्र सोरी पिता सुरजित सोरी, उम्र-20 वर्ष, निवासी-लखोली, जिला-राजनांदगांव शामिल है।
डोंगरगढ़ में 22 सितंबर से शुरू हुए मंर नवरात्रि पर्व पर रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। इसी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के निर्देशन में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है।
डोंगरगढ़ नवरात्रि मेले में हुड़दंग करने वाले 6 युवक पकड़े गए
