राजनांदगांव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने आज कलेक्टोरट सभाकक्ष में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला परामर्शदात्री समिति की बैठक ली। इस दौरान भारतीय रिजर्व बैंक के लीड डिस्टि्रक ऑफिसर दिग्विजय राऊत उपस्थित थे। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने बैंकर्स को शासन की लोकहितकारी योजनाओं के अंतर्गत प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना सहित अन्य योजनाओं में हितग्राहियों को अधिक से अधिक ऋण प्रदान कर लाभान्वित करने कहा। शासकीय योजनाओं से लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने कहा। उन्होंने कहा कि शासन की वित्तीय क्षेत्रों से जुड़ी योजनाएं लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए ऋण देने के लिए प्रारंभ की गई योजनाएं, जिनमें प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं है। उन्होंने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत प्रकरणों को प्राथमिकता से स्वीकृत करने के लिए कहा। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को बढ़ावा देने के लिए सभी बैंकर्स ऋण स्वीकृति के कार्य को प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को बैंक फायनेंस में किसी प्रकार की दस्तावेज संबंधी शुल्क नहीं लिया जाना है और ब्याज दर भी निर्धारित किया गया है। उसके अनुरूप में शासकीय योजनाओं के हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने कहा।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि शासन की अन्य विभागीय योजनाओं में भी सब्सिडी से जुड़ी योजनाओं में बैंकर्स को जनसामान्य की मदद करना चाहिए। बैठक में प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की प्रगति एवं बैंक खातों के अधार सीडिंग के संबंध में चर्चा की गई। ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बरगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका अंतर्गत महिला स्वसहायता समूह, अनुसूचित जाति एवं जनजाति को शासन की योजना का लाभ दिलाने, अटल पेंशन योजना, जिले में किसान के्रडिट कार्ड बनाने के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह ने महिला स्वसहायता समूह एवं उद्यमी महिलाओं को संवेदनशीलता के साथ ऋण उपलब्ध कराने कहा। महिलाओं को शासकीय योजनाओं से वित्तीय योजनाओं से ऋण स्वीकृति के लिए सहायता करने कहा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जनसामान्य को अधिक से अधिक लाभान्वित करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर लीड बैंक मैनेजर मुनीष शर्मा, बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रतिनिधि, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय प्रतिनिधि, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के अमित मिश्रा, नाबार्ड के मनोज नायक सहित बैंकर्स उपस्थित थे।
शासन की लोकहितकारी योजनाओं से अधिक से अधिक जनसामान्य को लाभान्वित करें बैंकर्स : कलेक्टर
