अटल मॉनिटरिंग पोर्टल के मापदण्डों के अनुरूप सभी विभाग शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए करें प्रभावी कार्य : कलेक्टर

Share This :

राजनांदगांव। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय द्वारा देशभर में जन भागीदारी से जल संचय विषय पर आयोजित राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा में राजनांदगांव जिले को देश में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए उत्कृष्ट जिलों में चयनित होने पर सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय द्वारा जिले को 2 करोड़ रूपए की अवार्ड राशि से सम्मानित किया जाएगा। जिससे जिले में जल संरक्षण के कार्यों को गति मिलेगी। अटल मॉनिटरिंग पोर्टल के मापदण्डों को ध्यान में रखते हुए सभी विभाग शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रभावी कार्य करें। कार्यों में गति लाने के साथ ही पोर्टल में समय पर डेटा अपडेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व प्रकरणों में अविवादित नामांतरण तथा त्रुटि सुधार प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के लिए कहा। स्वामित्व योजना अंतर्गत पट्टे का वितरण प्राथमिकता से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना शासन की महत्वपूर्ण योजना है। शहरी क्षेत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस योजना से जनमानस को लाभान्वित करने की जरूरत है। उन्होंने आबकारी विभाग को अवैध शराब के परिवहन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय में शराब दुकान एवं बार बंद हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग ई-फाईल के माध्यम से नस्ती प्रस्तुत करेंगे तथा स्पैरो पोर्टल में डेटा बेस अपडेट करेंगे। कलेक्टर ने उक्त दिशा-निर्देश कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में दिए।
कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने कहा कि ऐसे विभाग जिन्होंने जीएसटी रिटर्न फाईल नहीं किया है। वे प्राथमिकता के साथ जीएसटी रिटर्न फाईल करें। उन्होंने छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित की जा रही गतिविधियों को समय पर पोर्टल में एण्ट्री सुनिश्चित करने कहा। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी वेतन आहरण के लिए ई-केवायसी कराएं। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत क्लेम बढ़ाने के लिए जागरूकता आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आकस्मिक दुर्घटना में मृत्यु होने पर इस योजना अंतर्गत परिजनों को बीमा राशि का क्लेम मिलना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना में गति लाने के निर्देश दिए तथा सभी हॉस्पिटल में इस योजना के संबंध में जानकारी प्रदान करने के लिए बैनर-पोस्टर लगाने के लिए कहा। उन्होंने भू-अर्जन के प्रकरणों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा। कलेक्टर ने परिक्रमा पथ, रामलला दर्शन की तैयारी, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनदर्शन, आदि कर्मयोगी, आयुष्मान कार्ड पंजीयन, सौर सुजला योजना, किसान सम्मान निधि, फसल बीमा सहित शासन की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुरूचि सिंह ने कहा कि आदि कर्मयोगी एवं सेवा पखवाड़ा अंतर्गत अनुसूचित जनजातियों को शासन की योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित करने तथा उनसे जुड़े प्रकरणों का निराकरण करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अटल मानिटरिंग पोर्टल में डाटा अपडेट करने का कार्य शीघ्रता से करने की आवश्यकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संबंध में जानकारी दी। जिला पंचायत सीईओ ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना अंतर्गत जिले में लगातार कार्य किए जा रहे है। उन्होंने धान के बदले कम पानी की खपत वाले फसल लगाने के लिए प्रेरित करने कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, अपर कलेक्टर प्रेम प्रकाश शर्मा, एसडीएम डोंगरगढ़ एम भार्गव, एसडीएम राजनांदगांव गौतम चंद पाटिल, एसडीएम डोंगरगांव श्रीकांत कोराम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।