राजनांदगांव। भारत सरकार एवं राज्य शासन के निर्देशानुसार “स्वच्छता ही सेवा” अभियान 2025 के अंतर्गत नगर निगम राजनांदगांव द्वारा लगातार जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। महापौर श्री मधुसूदन यादव व निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा के नेतृत्व में शहर में स्वच्छता पखवाड़ा पूरी सक्रियता से मनाया जा रहा है। इस कड़ी में बुधवार को पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी स्कूल परिसर में विशेष स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने मानव श्रृंखला बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
स्वच्छोत्सव थीम पर लिया संकल्प
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने ‘स्वच्छोत्सव – स्वच्छ एवं हरित उत्सव’ थीम को आत्मसात करते हुए स्वच्छता को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। विद्यार्थियों ने शपथ ली कि वे स्वयं स्वच्छता अपनाएंगे, परिवार व समाज को भी प्रेरित करेंगे, सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी नहीं करेंगे, डस्टबिन का नियमित उपयोग करेंगे, गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखेंगे एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक का बहिष्कार करेंगे।
हर वर्ष 100 घंटे श्रमदान का लिया प्रण
विद्यार्थियों ने वर्ष में कम से कम 100 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान देने की भी प्रतिज्ञा ली। बच्चों ने अपने विचारों को पेंटिंग के माध्यम से व्यक्त करते हुए आकर्षक चित्रों के माध्यम से स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम के दौरान वृक्षारोपण कर पौधों की सुरक्षा का संकल्प भी लिया गया।
बच्चों को दी गई विशेष समझाइश
कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षकों और नगर निगम के अधिकारियों ने बच्चों को बताया कि वे देश का भविष्य हैं, और यदि वे आज से ही स्वच्छता की आदतें अपनाएंगे, तो आने वाला भारत स्वच्छ और स्वस्थ बनेगा। बच्चों ने उत्साहपूर्वक सभी गतिविधियों में भाग लिया।
सभी वर्गों की रही सहभागिता
नगर निगम के इस अभियान में न केवल बच्चे बल्कि शिक्षकगण एवं निगम के अधिकारी-कर्मचारी भी सक्रिय रूप से शामिल रहे। शहर के विभिन्न मंदिरों, तालाबों, चौक-चौराहों व उद्यानों में भी स्वच्छता गतिविधियां लगातार जारी हैं, जिससे आमजन को स्वच्छता से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।