राजनांदगांव। दीपावली पर्व को लेकर जिलेभर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सोमनी पुलिस ने ग्राम देवादा स्थित वीर जी ढाबा में दबिश देकर अवैध रूप से बीयर बेच रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से 15 बोतल बीयर, कुल 9.750 बल्क लीटर, कीमत लगभग 3,000 रूपये जब्त की गई है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के दिशा-निर्देशन में की गई। थाना प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई अंजाम दी।
दिनांक 3 अक्टूबर 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि वीर जी ढाबा, ग्राम देवादा में भोला राम क्षत्री नामक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बेच रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे पकड़ा। पूछताछ में उसने ढाबे के भीतर शराब छुपाकर रखने व बेचने की बात कबूली।
गवाहों की मौजूदगी में ढाबे की तलाशी लेने पर पुलिस ने 12 बोतल थंडर बोल्ट क्लासिक सुपर स्ट्रॉन्ग बीयर (7.800 बल्क लीटर, कीमत 2,400 रूपये), 03 बोतल सीम्बा स्ट्रॉन्ग बीयर (1.950 बल्क लीटर, कीमत 600 रूपये) कुल 15 बोतल बीयर जब्त की।
गिरफ्तार आरोपी में भोला राम क्षत्री पिता भरत लाल क्षत्री, उम्र 35 वर्ष, निवासी-ग्राम इराईकली, थाना घुमका, हाल-वीर जी ढाबा, देवादा एवं दलजीत सिंह पिता स्व. कुलवंत सिंह, उम्र 40 वर्ष, निवासी-वीर जी ढाबा देवादा, दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
इस कार्रवाई में उनि प्रमोद श्रीवास्तव, बलदाउ चंद्राकर, प्रधान आरक्षक ईमल किशोर, आरक्षक लीलाराम साहू एवं गुलाब चंद्राकर की सराहनीय भूमिका रही।
वीर जी ढाबा में अवैध शराब बिक्री, दो गिरफ्तार
