राजनांदगांव। शहर में डेंगू, मलेरिया और अन्य मौसमी संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा युद्धस्तर पर अभियान शुरू कर दिया गया है। महापौर मधुसूदन यादव के निर्देश पर आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने समूचे शहर में डोर-टू-डोर जाकर नागरिकों को जागरूक करने, घर-घर क्लोरीन टैबलेट वितरण करने और साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य अमले को दिए हैं।
नगर निगम आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मौसम में बदलाव के साथ डेंगूए मलेरिया जैसी बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ जाती है। इसे रोकने के लिए प्रत्येक वार्ड में सफाई दरोगाए वार्ड प्रभारीए स्वास्थ्य अधिकारी और मिशन क्लीन सिटी प्रभारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अभियान के तहत निगम का स्वास्थ्य अमला घर-घर जाकर नागरिकों को इन बीमारियों से बचाव के उपाय समझा रहा है। साथ ही क्लोरीन टैबलेट का वितरण भी किया जा रहा है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अपने घरों और आस-पास के क्षेत्रों में सफाई रखें, पानी जमा न होने दें, क्लोरीन टैबलेट का उपयोग करें और बीमारी के लक्षण दिखने पर तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें।
नगर निगम द्वारा नालियों की नियमित सफाई, कचरा उठाव, दवा छिड़काव, जलभराव वाले स्थानों की निकासी और लार्वा नष्ट करने की कार्यवाही की जा रही है। कैपास व नुवान दवाओं का छिड़काव कर मच्छरों के प्रजनन को रोका जा रहा है।
महापौर यादव और आयुक्त विश्वकर्मा ने नागरिकों को सचेत करते हुए कहा है कि डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर के अंडे कूलर की खस में चिपक जाते हैं और नमी पाते ही सक्रिय हो जाते हैं। अतः कूलर की अच्छी तरह सफाई कर खस को तेज धूप में सुखाना अत्यंत आवश्यक है।
इसी प्रकार छत और आंगन में रखे खुले पानी की टंकियों को ढंक कर रखना, टूटे-फूटे बर्तन, मटके, टायर-ट्यूब, प्लास्टिक की बोतलें आदि को नष्ट करना, फ्रिज की ट्रे और मंदिर के कलश का पानी नियमित रूप से बदलना जरूरी है।
निगम ने लोगों से अपील की है कि वे साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, पानी उबालकर या छानकर पिएं, खाद्य पदार्थ ढक कर रखें, ताजे फल और सब्जियों का सेवन करें तथा बुखार, सर्दी या अन्य लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत इलाज कराएं।
महापौर और आयुक्त ने कहा है कि जागरूकता और सतर्कता से ही हम इन बीमारियों से बच सकते हैं। निगम की टीम अपने कर्तव्यों का पालन कर रही है, अब नागरिकों की जिम्मेदारी है कि वे सहयोग करें और स्वस्थ समाज निर्माण में सहभागी बनें।
मच्छरों पर कसेगा शिकंजा, डेंगू-मलेरिया रोकथाम हेतु घर-घर पहुंचा निगम का स्वास्थ्य अमला
