राजनांदगांव। शहर में नशीली दवाओं की तस्करी और बिक्री पर रोक लगाने पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सायबर सेल और थाना कोतवाली की संयुक्त टीम ने महाराष्ट्र से नाइट्रोसम-10 टेबलेट ला रहे तीन तस्करों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नशीली दवाएं, ट्रक और मोबाइल सहित कुल 12 लाख 44 हजार 82 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि ट्रक क्रमांक सीजी 08-एएस 8158 में सवार चालक महाराष्ट्र से नशीली दवाएं लेकर राजनांदगांव आ रहा है। सूचना पर न्यू चंद्रा कॉलोनी के पास जीई रोड किनारे नाकेबंदी की गई। मौके पर पहुंचे ट्रक को रोकने पर उसमें सवार दो लोगों की तलाशी ली गई। इनके पास से दो पैकेट में 190 नग नाइट्रोसम-10 टेबलेट (कीमत 1482 रूपये) बरामद हुई।
गिरफ्तार आरोपियों में किशोर सिन्हा (48 वर्ष, पेंड्री), किशन सेन (40 वर्ष, जमातपारा), विशाल मिश्रा (30 वर्ष, बल्देवबाग) शामिल हैं। तीनों आरोपियों के पास से 03 टच स्क्रीन मोबाइल (कीमत 30,000 रूपये), एक ट्रक (कीमत ?12 लाख) कुल मिलाकर 12,44,082 की जब्ती की गई है।
पूछताछ में सामने आया कि ट्रक चालक किशोर सिन्हा यह दवाएं महाराष्ट्र से खरीदकर लाता था और उसे किशन सेन व विशाल मिश्रा को देता था, जो राजनांदगांव शहर में इसकी बिक्री करते थे। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर अपराध क्रमांक 605/25 धारा 21 (बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 8 अक्टूबर को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पूर्व में भी डोंगरगढ़ और कोतवाली थाना पुलिस ने कुल तीन प्रकरणों में 1626 नग नशीली टेबलेट बरामद कर आरोपियों को ओडिशा व बिहार से गिरफ्तार किया था। पुलिस द्वारा नेटवर्क की एंड-टू-एंड जांच की जा रही है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, उप निरीक्षक राधेश्याम जूरी, प्रधान आरक्षक जी. सिरील कुमार, आरक्षक राजेश साहू, जय कुमार कंवर, श्रीनिवास राव, सायबर सेल से उप निरीक्षक नरेश बंजारे, प्रधान आरक्षक अनित शुक्ला, आरक्षक अमित सोनी, परिवेश वर्मा, जोगेश राठौर सहित टीम की सराहनीय भूमिका रही।
पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा और नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वैशाली जैन के मार्गदर्शन में मादक पदार्थों और नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान और सख्ती से जारी रहेगा।
राजनांदगांव में नशीली दवाओं की बड़ी खेप के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार, ट्रक समेत 12 लाख की जब्ती
