त्योहारों के मद्देनज़र निगम आयुक्त ने शहर की सफाई व्यवस्था का लिया जायजा

Share This :

राजनांदगांव। दीपावली पर्व को देखते हुए नगर निगम द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने आज प्रातः गोकुल नगर व इंदिरा नगर एसएलआरएम सेंटर का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।

आयुक्त ने एसएलआरएम केंद्रों में गीला-सूखा कचरा पृथक करने, समय पर निपटान, खाद निर्माण प्रक्रिया में तेजी लाने तथा झिल्ली-पन्नी आदि को बेलिंग मशीन से बंडल कर व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। साथ ही कबाड़ की वस्तुओं का निष्पादन कर सेंटर को साफ-सुथरा बनाए रखने पर जोर दिया।

एकेडमिक परिसर का भी किया निरीक्षण
श्री विश्वकर्मा ने नंदई क्षेत्र के एकेडमिक परिसर का निरीक्षण कर परिसर की साफ-सफाई, कटिली झाड़ियों की सफाई और निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा को परिसर के बाहर झाड़ियों की कटाई और सफाई के निर्देश दिए, वहीं तकनीकी अधिकारियों को एकेडमिक के शेष निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा।

उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में एकेडमी में प्रशिक्षणार्थियों की कक्षाएं शुरू होने वाली हैं, इसलिए सभी निर्माण और मरम्मत कार्य समय-सीमा में पूर्ण कर लिया जाए।

नंदई क्षेत्र में अतिक्रमण पर निर्देश
निरीक्षण के दौरान नंदई क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की भी समीक्षा की गई। इस दौरान एक दुकानदार द्वारा पाइप बाहर रखने पर आयुक्त ने तत्काल हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दीपावली के पूर्व शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार, अतिक्रमण हटाने और गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे त्योहार विशेष स्वच्छता अभियान को लेकर आयुक्त ने अधिकारियों को लगातार फील्ड में रहकर सक्रिय निगरानी और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।